

दूरभाष पर महिला से अमर्यादित बातें करना लेखपाल को पड़ा महंगा
अयोध्याजिलेराज्य September 24, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या। तहसील रूदौली में तैनात एक लेखपाल को एक महिला से मोबाइल पर अमर्यादित बातें करना उस समय महंगा पड़ गया जब उप जिलाधिकारी बिपिंन सिंह ने पीड़ित महिला की शिकायत का तत्परता से संज्ञान लेते हुए आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने बताया कि किसान यूनियन की एक महिला नेता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके साथ विजय कुमार मिश्रा लेखपाल द्वारा अपमान जनक अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए अशलील बातें कहकर अभद्र व्यवहार किया गया है।बताया कि इस सम्बंध में आरोपी लेखपाल को आरोप पत्र देकर 7 दिवस में जवाब देने के लिए निर्देशित करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था आरोपी लेखपाल श्री मिश्र द्वारा निर्धारित समय से लेकर अबतक कोई जवाब नही दाखिल किया गया।उप जिलधिकारी श्री सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी लेखपाल विजय मिश्रा परकई मामलों में गंभीर आरोप लग चुके हैं।ग्राम मेहनौरा में पूर्वसैनिकों की जमीन के मामले में भी आरोपी लेखपाल की भूमिकासंदिग्ध पाई गईथी मीसा के प्रधान द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा कर भवन बनाने के मामले में लेखपाल ने प्रशासन को गलत रिपोर्ट देकरवास्तविक तथ्य को छुपाते हुए गुमराह किया था बताया की लेखपाल विजय मिश्रा के मीसा गाव से स्थन्तरण के बाद नए हल्का लेखपाल ने प्रधान के द्रारा ग्राम सभा भूमि पर कब्जा कर घर का निर्माण किये जाने की रिपोर्ट दी। उप जिलाधिकारी रुदौली श्री सिंह बताया कि लेखपाल विजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर भूलेख कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस सम्बंध में तहसीलदार दिग्विजय सिंह को जाँच अधिकारी नामित किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.