

केंद्रीय मंत्री से मिल सांसद कुशीनगर ने समस्याओं से कराया अवगत
कुशीनगरजिले September 23, 2020 Times Todays News 0


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलकर जनपद मे प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में फीडिंग में हुई गड़बड़ी को सुधार कर लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास दिलाने हेतु पत्र सौंपा।इस दौरान सांसद श्री दुबे ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि जनपद में कई ग्राम सभा के डाटा फीडिंग में छूट गए है, जिससे लाभार्थियों को इस योजना का लाभ नही मिल रहा है। साथ ही कहा कि डाटा फीडिंग का कार्य शासन के द्वारा होना है, इसलिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण विकास आयुक्त को डाटा फीडिंग के कार्य को सही कर लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके की मांग कीया।मंत्री श्री तोमर ने जनहित के कार्य मे हुए त्रुटि का सुधार करने तथा शीघ्र ही पत्रों को लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
बतादें कि लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने के पूर्व जब सांसद श्री दुबे ने खड्डा क्षेत्र में भर्मण कर रहे थे तो प्रधान संघ ने सांसद को एक ज्ञापन सौप कर जल्द से जल्द कार्यवाही के लिए निवेदन किया था।जिसको सांसद ने गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया था।
जनमोर्चा से बात करते हुए श्रीदुबे ने कहा कि मै अपने संसदीय क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करता रहता हूं।क्षेत्र में किसान,मजदूर, ब्यापारी, आदि सभी की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का हर संभव प्रयास किया करता हूं।साथ ही मेरे लोकसभा क्षेत्र में केंद्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी महत्वाकांक्षी योजना से कोई पात्र बंचित नही रहेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.