

बीईओ की जांच में बंद मिला विद्यालय
कुशीनगरजिले September 23, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
हाटा विकास खण्ड सुकरौली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के समय से न आने व अधिकतर विद्यालय बन्द रहने की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को कुछ परिषदीय विद्यालयों की जांच की। जांच के दौरान गनेशपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लगभग 11 बज कर 40 मिनट पर पहुचे तो विद्यालय बन्द मिला। इसके बाद मोहनपुर स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय की जांच में विद्यालय पर तैनात शिक्षक उपस्थित मिले। कोहरौली स्थित प्राथमिक विद्यालय पर रंगाई पुताई का कार्य चल रहा था। बन्द मिले विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वही क्षेत्र में स्थित अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों के न आने या बन्द रहने की बात गांव के लोगो द्वारा बतायी जा रही है। बुधवार की भोर से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से विकास खण्ड के अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति कम रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालय पर शिक्षकों को समय से उपस्थित रहना होगा। जो विद्यालय बन्द या उन पर तैनात शिक्षकों की मौजूदगी न मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.