

विद्यालयों के बच्चों में समानता का बोध कराता है गणवेश : पप्पू जायसवाल
कुशीनगरजिले September 23, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
विद्यालय के बच्चों में गणवेश समानता का बोध कराने के साथ ही उनके बौद्धिक विकास में भी सहायक होता है। प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में गणवेश के वितरण होने से पठन-पाठन में भी अभी रुचि पैदा होती है। उपरोक्त बातें बुधवार को सेवरही के अम्बेडकर नगर के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक व पूर्वांचल व्यापार मंडल अध्यक्ष पप्पू जायसवाल ने छात्र छात्राओं के गणवेश का निःशुल्क वितरण करते हुए कही। उन्होंने कहा विद्यालयों में छात्र छात्राओं के लिए गणवेश महत्वपूर्ण स्थान रखता है। गणवेश से विद्यार्थियों में न सिर्फ समानता का बोध होता है बल्कि उनके बौद्धिक विकास में भी सहायक होता है। श्री जायसवाल द्वारा वितरित की गई यूनिफॉर्म को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। यूनिफॉर्म मिलने पर विद्यालय के बच्चों ने एक स्वर में बोला थैंक्यू। श्री जायसवाल ने बताया की हर साल बच्चो के जरुरत के सामान वितरण कराए जाते हैं और नगर के सम्भ्रांत लोगों को बुलाकर बच्चो को पढ़ने के लिए मनोबल बढाने का कार्य कराया जाता हैं। जिससे बच्चों में आत्मविश्वास व स्कुल आने का प्रेरणा मिलती रहे। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तहसील प्रभारी इंजिनियर अजय गुप्ता ने स्कुल प्रबंधन समिति की सराहना करते हुए स्कुल में हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। वही स्कुल की प्रधानाचार्या श्रीमती उमा राय ने आगन्तुक अतिथियों का अभिवादन करते हुए धन्यवाद दिया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पर उपस्थित संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद गुप्ता, तहसील प्रभारी अजय गुप्ता इंजिनियर, शिक्षिका सुधा जायसवाल, सीमा सिंह, ममता तिवारी इत्यादि लोग मौजुद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.