

मछली मारने के विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल
कुशीनगरजिले September 23, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
पटहेरवा थाना क्षेत्र के भठही दरियाव टोला ग्राम सभा मे मछली मारने से रोकने पर मारपीट एक पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गये । इस दौरान किसी ने पुलिस को दो समुदायों में मारपीट की सूचना दे दिया । सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ कर थाने लायी।उक्त ग्राम सभा निवासी राजू कुशवाहा का गांव के बगल में अपना निजी तालाब है जिसमे मछली पालते है । बुधवार के सुबह आठ बजे गांव के ही दूसरे समुदाय के लोग उसमे मछली पकड़ने लगे यह देख राजू कुशवाहा मौके पर पहुच मछली मारने से मना करने लगे। उनका आरोप है कि मना करने पर मछली मार रहे लड़के बाहर निकल कर घर चले गये थोड़ी देर बाद मैं अपने घर लौट रहा था कि मछली मारने वाले बच्चों के घर के लोग गाली देते हुए मुझे मारने लगे । मुझे पीटते देख कुछ लोग मुझे छुड़ाने पहुचे उनको भी वे लोग मारने लगें इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दिया पुलिस के पहुचने के बाद वे लोग वहां से भागे। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा मृत्युंजय सिंह ने बताया कि पुलिस को किसी ने दो समुदायों में विवाद होने की सूचना दिया जिसपर पुलिस मौके पर पहुचीं तो पता चला कि मछली मारने को लेकर दो पक्षो में झगड़ा हुआ है दोनों पक्षों को पुलिस थाने पर लाई है जांच में जो दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.