

क्षेत्र पंचायत के बैठक मे विकास के मुद्दे पर हुयी चर्चा
कुशीनगरजिले September 23, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
कप्तानगंज विकास खण्ड कप्तानगंज के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लाक प्रमुख अनिता सिंह की अध्यक्षता मे हुयी। जिसमे विकास के विन्दुओ को लेकर पंचायत सदस्यों ने सवाल जबाब किया । बुद्धवार को क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत की बैठक ब्लाक सभागार मे ब्लाक प्रमुख अनिता सिंह की अध्यक्षता मे 11 बजे से शुरू हुयी ।बैठक को सम्बोधित करते हुये बीडीओ विनय कुमार द्रीवेदी ने कहा सरकार की मंशानुसार ब्लाक क्षेत्र विभिन्न प्रकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को चला कर ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा है और यह तभी सम्भव है जब सभी जन प्रतिनिधियो का सहयोग मिलेगा ।ब्लाक प्रमुख अनिता सिंह ने कहा विकास के लिए कप्तानगंज ब्लाक को माडल बनाने का प्रयास किया जा रहा है सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान सर्वोपरि है विकास कार्यो मे कर्मचारियों की लापरवाही किसी किमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी । विकास के 9 बिन्दुओं पर विशेष चर्चा करते हुये अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी आलोक कुमार यादव ने मनरेगा के तहत हुये कार्यो के बारे मे बताया । एडीओ ऐजी तैमुर अंसारी ने कृषि खाद एव बीज उपलब्धता पर बताया कि कृषि रक्षा इकाई पर सभी बीज व खाद किसानों के हित को देखते हुये उपलब्ध कराए गये है ।सहायक विकास अधिकारी पंचायत भगवन्त कुशवाहा ने कहा गांवो मे पेंशन ,आवास , शौचालय आदि प्रकार के योजनाओं को चला कर आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है ।
बैठक मे राजमंदिर के प्रधान प्रतिनिधि योगेन्द्र सिंह ने विकास कार्यो मे पारदर्शिता व मानक का ख्याल रखने की मांग की ।ग्राम प्रधान गुड्डडू कनौजिया ने मनरेगा के कार्यो को लक्ष्य के तहत कराने की मांग की ।बैठक का संचालन गिरजेश पटेल ने किया ।इस दौरान मनोज सिंह , नितिन चौधरी , रामकृपाल निषाद,विरेन्द्र शाही , गुड्डू सिंह , अजय सिंह , रमेश सिंह हरिशचन्द्र , तेतरी देबी , राजु सिंह , संगीता देबी , नवनीत यादव , राधिका देबी आदि ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.