

कार्यकर्ताओं के हाथों में चुनाव की सफलता की कुंजी:गंगासिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

फैज़ाबाद 23 सितम्बर । सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सेक्टर इंचार्जों से कहा कि आपके हाथों में चुनाव की सफलता की कुंजी है । उन्होंने कहा कि हर सेक्टर इंचार्ज के जिम्मे 10 बूथों की जिम्मेदारी है एक तरह से सेक्टर इंचार्ज 100 कार्यकर्ताओं की टीम का लीडर है । बूथ कमेटी गठन की पूरी जिम्मेदारी इस बार सेक्टर इंचार्जों को सौंपी गई है ।सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव रुदौली विधानसभा के रुदौली नगर और रुदौली ब्लाक के सेक्टर प्रभारियों को रुदौली सपा कार्यालय पर आहूत मीटिंग को संबोधित कर रहे थे । बैठक में सभी सेक्टर प्रभारियों को उनसे संबंधित बूथों की वोटर लिस्ट सौंपी गई और अपेक्षा की गई कि बूथ प्रभारियों को वोटर लिस्ट पहुंचा दी जाय और बूथ के मतदाताओं के नामों की जांच कर ली जाय । सपा जिला अध्यक्ष ने सितम्बर माह में बूथ कमेटी जमा कराने की बात कही ।बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल यादव तथा संचालन विधानसभा महासचिव शकील अहमद ने किया । बैठक में विधानसभा प्रभारी ईश्वर लाल वर्मा , निवर्तमान नगर अध्यक्ष मोहम्मद अतीक खान , ब्लाक अध्यक्ष बिंध्याचल सिंह सेक्टर इंचार्ज सदगुरू यादव , राम बहादुर यादव , मुमताज , मो मुकीम , मकसूद भाई , राम लला यादव , प्रदीप यादव , श्रीपाल रावत , पुनीत साहू , हरिनाम मिश्र , मो इकबाल आदि उपस्थित थे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.