

समाजवादी पार्टी ने तेज की बूथ स्तरीय तैयारियां
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 23 सितंबर 2020। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने बूथ स्तरीय तैयारियां तेज कर दी है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी मनोज जयसवाल के नेतृत्व में सिरसिंडा सेक्टर की बूथ कमेटी का गठन किया गया। मौके पर विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए बूथ स्तर तक मजबूती बेहद जरूरी है, जब तक बूथ स्तर तक कार्यकर्ता मजबूत नहीं होंगे चुनाव नहीं जीता जा सकता ।उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मजबूती की शुरुआत की जा रही है यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। श्री जयसवाल ने बताया कि 2022 का विधानसभा चुनाव बेहद निर्णायक साबित होगा ऐसे में कार्यकर्ताओं को अभी से जुट जाना होगा ।पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकज पांडे ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी विधानसभाओं में बूथ कमेटियां कैसे मजबूत हो इस पर मंथन किया जा रहा है, आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत समाजवादी पार्टी को मिलना तय है। विधानसभा अध्यक्ष शिव बरन यादव पप्पू ने कहा कि चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी पूरी तरह से जुट गई है आने वाला समय सपा का है। पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज बूथ गठन के दौरान कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र दिए गए ,बैठक में गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र यादव सेक्टर प्रभारी जावेद खान नीरज शर्मा सनी सिंह मनीष सिंह प्रदीप सिंह प्रथम सिंह राजकुमार यादव निर्मल पटेल आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.