

सरकारी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण
अवर्गीकृत September 23, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
रुधौली सर्किल के आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डेय अपनी तेजतर्रार आबकारी पुलिस टीम के सिपाही बिनोद कुमार प्रधान ,प्रमोद कुमार कश्यप ,अवनीश चौधरी तथा सिराज अहमद आदि के साथ क्षेत्र मेंअलग-अलग स्थानों चौराहा क्रमशः अहियार,काशीपुर,भक्तनगर चौराहा,बाबा बाजार चौराहा, उमापुर सहित अन्य स्थानों पर संचालित विभिन्न सरकारी मदिरा की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें देसी मदिरा विदेशी मदिरा बियर की दुकान शामिल है बाबा बाजार देशी मदिरा की दुकान पर संबंधित अभिलेखों का जचोपरांत सत्यापन आबकारी निरीक्षक श्री पांडे द्वारा किया गया देशी मदिरा से संबंधित अभिलेखों के रखरखाव व दुकान तथा परिसर की साफ सफाई तथा स्वच्छता के प्रति उचित रखरखाव की ब्यवस्था को देखकर आबकारी निरीक्षक द्वारा संतुष्टता व्यक्त की गई आबकारी निरीक्षक श्री पाण्डेय द्वारा सरकारी मदिरा की दुकानों के विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने तथा मदिरा क्रेतओ से भी पालन कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया, उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही छ्म्य नहीं होगी
No comments so far.
Be first to leave comment below.