

अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के यहां हुई छापेमारी
अवर्गीकृत September 23, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
रुदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सधार का पुरवा एहार तथा मिर्जापुर में रुदौली आबकारी निरीक्षक संजय पाण्डेय ने अपनीआबकारी पुलिस टीम के सिपाही विनोद कुमार,प्रधान सिपाही प्रमोद कुमार कश्यप ,अवनीश चौधरी,, सिराज अहमद सहित रुदौली कोतवाली के उपनिरीक्षक के साथ कच्ची शराब बनाने व बेचने वालों के यहा मुखबिर द्वारा बताए गए स्थानों पर छापेमारी की गई जहां लगभग ढाई कुंतल लहर तथा शराब बनाने के कई उपकरण मौके पर मिले जिन्हें आबकारी टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया मौके पर लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई चीजें पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है कच्ची मदिरा बनाने व बेचने वाले लोगों को कहीं से सुराग मिल गया और वह मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे फिर भी संयुक्त द्वारा 2 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है इसी क्रम में थाना मवई की पुलिस चौकी बाबा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत रेछ के मुख्य गांव मल्लाहरपुरवा तथा मीरमऊ घाट व अन्य स्थानों पर मुखबिर द्वारा बताई गई सूचना पर आबकारी टीम व बाबा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी राम अवतार राम के साथ सिपाही शरद वीर सिंह आरक्षी अलख राम वर्मा पंकज यादव छापेमारी टीम में साथ साथ रहे परंतु किसी प्रकार उक्त गांव में कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों को कहीं से भनक लग गई और वह मौके से फरार होने में सफल रहे यहांसंयुक्त टीम के हाथ कुछ भी नहीं लगा परंतु यह सत्य है कि क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने वाले लोगों में पुलिस द्वारा चलाया जा रहा धरपकड़ अभियान से खलबली मची है और उनमें भय व्याप्त है
No comments so far.
Be first to leave comment below.