

विद्द्युत दुर्व्यवस्था पर बिफरी भाजपा
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज।गद्दौपुर विद्द्युत उपकेन्द्र अंतर्गत तारापुर,यरकी,रेउना,सरैया तथा गोसाईगंज फीडर पर हो रही अंधाधुंध कटौती तथा लो बोल्टेज के साथ ही आपूर्ति ब्यवस्था पटरी पर न लौटने से आहत भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा0 बिजय लक्ष्मी जायसवाल ने एक बार फिर बिधुत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता रोहित सिंह से मुलाकात कर शासनादेशानुसार गोसाईगंज बाजार सहित सभी फीडरो पर बिधुतापूर्ति न होने पर नाराजगी जाहिर की।घंटो चले वार्ता के दौरान अधिकारियो ने भाजपा नेत्री को 25 सितम्बर तक ब्यवस्था मे सुधार होने का आश्वासन दिया है।मालूम हो कि बीते 14 सितम्बर को भाजपा नेत्री श्रीमती जायसवाल ने पाचो फीडरो पर आपात कालीन कटौती तथा लो बोल्टेज के साथ 8 से 10 घंटे आपूर्ति होने के कारण दूकानो पर रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री ठप होने,यहा पर तैनात कर्मियों मे गुटबाजी चरम पर होने एवं भ्रष्टाचार मे डूबे इन कर्मियों पर अधिकारियो की पकड न होने की शिकायत बिधुत बितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता रोहित सिंह सहित इलाकाई बिधायक खब्बू तिवारी,डीएम अनुज कुमार झा सहित पार्टी के अन्य जिम्मेदारो से पत्र भेजकर करने के अतिरिक्त 22 सितम्बर तक समस्या का समाधान न होने पर मामले से सीएम,ऊर्जा मंंत्री को अवगत कराने की बात कही थी।भाजपा नेत्री ने बताया कि बिधुतापूर्ति संतोषजनक ना होने पर अधिशासी अभियंता द्वितीय से पुनः मुलाकात किया।मामले को संग्यान मे लेते हुुये एक्सईयन ने बताया कि मौजूदा समय गोसाईगंज सब स्टेशन पर काफी ज्यादा लोड है।समस्या का निराकरण कराने के लिए बीकापुर सेे आपूर्ति वाली नई लाइन जिससे विद्युतापूर्ति होनी है उस पर तीव्र गति से कार्य कराने के लिए कार्यदाई संस्था के ठेकेदारों को चेतावनी देने के साथ ही विभागीय लाइन मैनो को भी लगाया गया है।3 दिन बाद 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोसाईगंज टाउन की आपूर्ति बीकापुर से सुनिश्चित कराने के लिए हम रात दिन कार्य पर लगे हुए हैं।बीकापुर से गोसाईगंज की विद्युतापूर्ति शुरू होते ही लो वोल्टेज सहित अन्य समस्याओं का समाधान हो जाएगा।वार्ता के दौरान गोसाईगंज एसडीओ अभिषेक गौतम के साथ भाजपा नेता एवं गोसाईगंज बिकास बिचार मंच के संयोजक शेखर जायसवाल मौजूद रहा
No comments so far.
Be first to leave comment below.