

ट्रेन से कटकर गयी जान
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। कस्बे के तेलियागढ मोहल्ला स्थित ठंडी सडक निवासी 30 वर्षीय बिनोद कुमार पुत्र स्व0 छोटे लाल गौड की लाश अकबरपुर- फैजाबाद रेल प्रखंड पर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिरे स्थित रेल बैरियर संख्या 94-बी 2टी के आगे होम सिग्नल समीप किमी0 संख्या 929-9 के पास मिली।ट्रेन से कटकर गयी जान।ट्रेन से कटने के कारण युवक का सिर हुआ धड़ से अलग।मौके पर पहुची आरपी एफ अकबरपुर की पुलिस ने सिबिल पुलिस तथा जीआरपी पुलिस की मौजूदगी मे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.