

गोवंश की 1 सप्ताह से कर रहे मरहम पट्टी
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
पुलिस चौकी बाबा बाजार अंतर्गत स्थानीय चौराहा समीप सरकारी बीयर की दुकान के अधिकृत विक्रेता मुन्ना तिवारी अपने अन्य साथियों के साथ क्रमशः कृष्ण मगन राजपूत अरुण कुमार तिवारीआदि के साथ एक छुट्टा मवेशी सहित गौ माता गोवंश के घाव में प्रतिदिन दवा लगाकर मरहम पट्टी करते हैंश्री तिवारी व इनके अन्य साथियों द्वारा किया जा रहा यह परोपकार और सराहनीय कार्य कि लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है बताते चलें कि श्री तिवारी मवेशी व गोवंश ही नहीं बल्कि अन्य जीव जंतुओं पशु पक्षियों से ही प्रेम करते हैं और उनके लिये यथा संभव दाना पानी की भी व्यवस्था स्वयं करते हैं
No comments so far.
Be first to leave comment below.