

पांच माह पूर्व अगवा युवती बरामद
अयोध्याजिलेराज्य September 23, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
मवई थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सैदपुर अंतर्गत एक गांव से लगभग पांच माह पूर्व अगवा युवती को सैदपुर चौकी पुलिस ने बरामद कर लिया जब कि आरोपी अभी पुलिस कि पकड़ से दूर है।इस प्रकरण में पीड़िता के पिता ने मवई थाने में तहरीर देकर एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया था।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि सैदपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव में 8 मई को रिश्तेदारी में आया एक युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया।इस मामले में युवती के पिता ने 10 मई 2020 को रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम शेखपुरा निवासी एक युवक पर पुत्री को अपहृत कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस तभी से युवती व आरोपी की तलाश में तत्परता से जुटी थी। पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि युवती कामाख्या धाम मंदिर के निकट गोमती नदी के घाट पर किसी के इंतजार में खड़ी है। सूचना मिलते ही सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार प्रजापति आरक्षी सौरभ कुमार व महिला सिपाही शालिनी के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवती को बरामद कर लिया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया।थाना प्रभारी रामकिशन राना ने बताया कि बरामद युवती को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।तथा आरोपी की तलाश की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.