

उप जिलाधिकारी खड्डा के निरीक्षण से अफरा-तफरी
कुशीनगरजिले September 22, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
उप जिलाधिकारी खड्डा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा और ग्रामसभा करदह तिवारी टोला में आशा कार्यकर्ती आंगनबाड़ी एएनएम का निरीक्षण करने से जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा में अफरा तफरी मची रही। वही स्वास्थ्य कर्मियों में अज्ञात भय का साया मंडराने लगा।
बताते चलें कि उप जिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार ने तहसील छोड़ने के उपरांत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहा का निरीक्षण किया जहां सिलेंडर ईटीसी में एक ही था जो चालू हालत में था सेक्शन मशीन चालू हालत में रही एवं रोस्टार वाइज ड्यूटी में वार्ड बॉय विनोद चौहान से सैंपल इनका कार्य लिया जा रहा था। 6 -6घंटे की ड्यूटी लगी थी एवं रात्रि मे 12 घंटे की ड्यूटी लगाई गई थी। सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक एवं 2:00 से 8:00 तक स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी कर रहे थे। जिसमें पिंकी नामक स्टाफ नर्स अनुपस्थित चल रही थी।इस दौरान दवा का रजिस्टर का निरीक्षण किए जिसमें डेट ऑफ एक्सपायरी अंकित है, एवं दवा उपलब्ध थी। आशा कर्मी आंगनबाड़ी के निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों को करोना से संबंधित जानकारी देने के वाद एवं ग्राम प्रधान को साफ सफाई कराने का निर्देश दिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.