

सड़क पर बने गड्ढे से ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी
कुशीनगरजिले September 22, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 727 पर स्थित पनियहवा चौराहा से पहले ओवर ब्रिज के पाया के पास बनी सड़क पर बनी बड़ी सी गड्ढा में बीती रात गाजियाबाद से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिससे ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे गये। वही गड्ढे के कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही दुर्घटना का भी संभावना हमेशा बना रहा रहा है।
बताते चलें कि पनियहवा रेलवे ढाला को पार करने के लिए रेल प्रशासन ने ओवर ब्रिज निर्माण कराने का कार्य विगत 6 वर्षों से करा रही है। जो बजट के अभाव में कछुआ की चाल की तरह निर्माण कार्य हो रहा है । ओवर ब्रिज की कुछ पाया हाईवे मार्ग पर पड़ने के कारण ओवरब्रिज ने 600 मीटर हाईवे मार्ग के किनारे आरसीसी की सड़क मार्ग बना कर आगमन बहाल कराया, जो विगत 6 माह पूर्व से पनियहवा चौराहा से पूर्व एक ओवर ब्रिज पाया के समीप करीब 3 -4 की संख्या में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये है। जिससे छोटी सहित बड़ी गाड़ियों की आगमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही छोटी गाड़ियों व बड़ी गाड़ियों की फंसने के साथ पलटने का भी डर बना रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने से जिम्मेदारों से सड़क निर्माण कराने का मांग की ।
लेकिन उनके कान में जू तक नही रेंगा। बीती रात गाजियाबाद से बगहा चीनी मिल को जा रही एक ट्रक गुप्त गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार ड्राइवर नीरज मिश्रा खलासी विक्रम यादव बाल बाल बचे।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हनुमानगंज विभा पांडेय ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था के ठेकेदार सहित जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र व दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया गया है, तथा साथ ही बड़ी दुर्घटना होने पर उन लोगों पर जवाबदेही तय करने की की बात कही गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.