

जन सेवा कि मिशाल बने याता यात निरीक्षक
कुशीनगरजिले September 21, 2020 Times Todays News 0


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सरकार के द्वारा प्रदेश में जहॉं गड्ढा मुक्त सड़कों का फरमान हवा हवाई साबित हो रहा है, वही जनपद कुशीनगर के पडरौना में सड़क पर बने गड्ढे सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। जिसको यातायात निरीक्षक ने मानवता दिखाते हुए उक्त गड्ढों को भरवा कर मानवता की मिशाल पेस की है।उल्लेखनीय है कि जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत पडरौना में कठ कुइयाँ एवं तमकुही रोड मोड़ पर बारिश के कारण सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बने हुए थे। आये दिन राहगीर गिरकर घायल हो रहे थे । सब कुछ जानते हुए भी लोक निर्माण विभाग मूकदर्शक बना हुआ था। जबकि उक्त बिभाग का कार्यालय भी इन्ही चौराहों के आस पास स्थित होना बताया जाता है।उक्त सड़क पर बने गड्ढो को यातायात निरीक्षक परमहंस ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए भरवा दिया ।जिससे आवागमन में आसानी हुई जिसको लेकर लोगो के द्वारा उक्त यातायात निरीक्षक के प्रशंसा के पुल बाँधे जा रहे है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.