

फसल पद्धति आधारित कृषक प्रशिक्षण में प्रशिक्षित हुए किसान
कुशीनगरजिले September 21, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ में कृषि विभाग के तत्वावधान में हरित क्रांति योजनान्तर्गत एक दिवसीय फसल पद्धति आधारित कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण में किसानों फसल अवशेष जलाने नुकसान, जैविक उर्वरक के फायदे व 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। एडीओ एजी राजेंद्र खरवार ने कहा कि जानकारी के अभाव में किसान फसल के अवशेषों को खेत में ही जला देते हैं। जिसके कारण वातावरण प्रदूषित होने के साथ मिट्टी के पोषक तत्व भी नष्ट हो जाते हैं। टीए मदन गोपाल गौतम ने कहा कि जैविक खाद से खेती लाभप्रद होगी, पर्यावरण संतुलित रहेगा। लागत घटेगी तो मुनाफा बढ़ेगा और सरकार के किसानों की आय दोगुनी करने की नीति सफल होगी। टीए संजीव कुमार वर्मा ने कहा कि योजना से किसानों को विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र 50 फीसदी अनुदान पर दिए जाएंगे। इन कृषि यंत्रों में फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पैडी स्ट्रा चापर, श्रेडर मल्चर, कटर कम स्प्रेडर, हाईड्रोलिक रिवर्सेबूल, एमबी प्लाऊ, रोटरी स्लेशर एवं जीरोटिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल यंत्र आदि दिए जाएंगे। इससे फसल अवशेषों के जलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगेगी। इस दौरान पूर्व प्रधान शेखर यादव, लक्ष्मण पांडेय, सुभाष, इंद्रासन प्रसाद, लल्लन होड़, नगीना कुशवाहा, जयप्रकाश पांडेय, चुम्मन गुप्ता आदि किसान मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.