

तारिक रुदौलवी ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
अयोध्याजिले September 20, 2020 Times Todays News 0

दिनेशकुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रूदौली नगर के मोहल्ला पुरेजामी में क्रकेट टूर्नामेंट का कांग्रेस नगर अध्यक्ष तारिक़ रूदौलवी ने शुभारंभ किया।इस मौके पर तारिक़ रूदौलवी ने कहा मेरी तरफ से सभी को हार्दिक बधाई व खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।कहा खेल आपसी भाईचारा और सद्भाव व एकता को बढ़ावा देता है बिभिनन प्रकार के खेलो मे खेल चाहे जिस पकार का हो उसमे प्रतिभागी की प्रतिभा उजागिर होती है साथ ही प्रतियोगी के सारीरिक मानसिक बौद्धिक क्षमता ने इजाफा होता है जनाब तारिक़ रूदौलवी के साथ शेरखान,अयानसोलंकी,सलमान अहमद,सिराज मुस्तफ़ा, शावेज़ अहमद ,मो मोईन ,फैजान खान,मसरूर खान,बाबू कृषणा कौशल आदि सहित तमाम युवा क्रिकेट टूर्नामेंट के उदघाटन समारोह मे मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.