

अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का हुआ स्वागत
अयोध्याजिले September 20, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार बाबा बाजारचौराहा स्थित विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद के आवास/ कार्यालय पर फैजाबाद अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेश प्रसाद त्रिपाठी का भव्य स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता अनिल कुमार तिवारी तथा संचालन स्वयं जलील अहमद द्वारा किया गया स्वागत सम्मानसमारोह में मौजूद अधिवक्ताओं ग्राम प्रधानों बुद्धिजीवियों गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि कि आप लोगों द्वारा जो सम्मान ,प्रेम भाव, स्नेह दिया गया उसका मैं वर्णन नहीं कर सकता उसके लिए हम आप सभी के आभारी हैं और जब भी किसी भी समय, किसी भी कार्य के लिए, किसी भी कार्य दिवस में,, आप लोगों में से कोई भी, कभी भी ,याद करेगा तो मैं उसके लिए सदैव जो भी संभव होगा मदद करने के लिए तत्पर रहूंगा आप सबों के आशीर्वाद एवं सहयोग से ही मुझे यह अध्यक्ष पद प्राप्त हुआ है जिसका उपयोग आप सब की आवश्यक आवश्यकता के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा यह मेरी वचनबद्धता है श्री त्रिपाठी का माल्यार्पण करने वालों में प्रताप बहादुर सिंह प्रधान (माथा नेवादा) विद्वान अधिवक्ता जलील अहमद अनिल कुमार तिवारी रमेश कुमार सिंह रमेश चद शुक्ला अमर सिह यादव ,गुलाम गौस खा गौस भाई मुजम्मिल खान दिनेश तिवारी अभय वैश्य
राज भूषण सिंहविश्वनाथ तिवारी दुर्विजय सिंह शरद यादव परमेश्वर यादव वेद प्रकाश तिवारी तालगांव सतीश वर्मा भूपेंद्र यादव आदि कई विद्वान अधिवक्ताओं सहित क्षेत्र के जागरूक तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी कमेटी को बधाई दी गई
No comments so far.
Be first to leave comment below.