

नवागत पुलिस अधीक्षक ने किया खड्डा वह हनुमानगंज थाने का औचक निरीक्षण
कुशीनगरजिले September 20, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
नवागत पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान खड्डा व हनुमानगंज थाने का औचक निरीक्षण किया जहां पुलिस को अपने कार्यों में हो रही परेशानियों को सुनकर शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।
रविवार को 12:14 पर खड्डा थाने में प्रवेश करने के बाद सर्वप्रथम पुलिस बैरक की साफ-सफाई बंदी गृह मालखाना कंप्यूटर कक्ष प्रसाधन कक्ष आदि का निरीक्षण का संतोष जताया वही वैरक के फर्स टूटे होने पर धन की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया इस दौरान थाने में मौजूद अपराध रजिस्टर रजिस्टर नंबर 8 महिला उत्पीड़न रजिस्टर नंबर 4 हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर अपराधी रजिस्टर वांटेड अपराधियों और उनकी धरपकड़ की जानकारी लिया साथ ही पुलिसिंग के कार्य बीट बुक आदि बनवाने का निर्देश दिया एवं खड्डा और हनुमानगंज थाना के बॉर्डर बिहार सीमा से सटे होने के कारण हर प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया इसी क्रम में हनुमानगंज थाने का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी लिया इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी खड्डा शिव स्वरूप रामकृष्ण यादव एस आई पी के सिंह एसआई जीत बहादुर यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा थाने से निकलते समय कुछ महिलाओं ने मारपीट होने के बाद अपनी गुहार लगाई जिस पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने थानाध्यक्ष खड्डा को महिलाओं के प्रार्थना पत्र पर शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.