

फैजाबाद- जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्टूबर से कार्य शुरू होने की संभावना
अयोध्याजिले September 20, 2020 Times Todays News 0

नीलेश विश्वकर्मा
अयोध्या: फैजाबाद- जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अक्टूबर से कार्य शुरू होने की संभावना है। इस राष्ट्रीय राजमार्ग के जिले में पड़ने वाले लगभग 38 किमी हिस्से में कहीं भी बाईपास का प्रावधान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने नहीं किया है। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक नितिन चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है। निर्माण शुरू करने के लिए छह माह का समय कार्यदायी संस्था को मिलता है, यह अवधि सितंबर में पूरी हो जाएगी। अक्टूबर में कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य शुरू करना है। इस मार्ग पर पड़ने वाली व्यस्ततम बाजार कुमारगंज व रानीबाजार में एनएचएआइ फ्लाईओवर का निर्माण कराएगी। कुमारगंज में 1.04 किमी व रानीबाजार में 1.02 किमी लंबा फ्लाई ओवर बनेगा। फ्लाई ओवर निर्माण कराने का निर्णय एनएचएआइ ने बाईपास निर्माण पर आने वाली लागत को देख कर किया है। बाईपास के मुकाबले फ्लाई ओवर की लागत कम बताई गई है।मऊशिवाला में रेलवे क्रासिग पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण एनएचएआइ करेगा। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय कैंप लगा कर मुआवजा वितरण की कागजी औपचारिकताएं पूरी करा चुका है। यह कैंप 26 अगस्त से 17 सितंबर तक सदर तहसील में राजस्व ग्रामवार लगा था। कम मुआवजा दिए जाने को लेकर किसानों में नाराजगी है। अभी पांच राजस्व ग्रामों का एवार्ड लंबित है। इनको भी जल्द एवार्ड करने का ऊपर से दबाव है जिससे निर्माण कार्य में किसी प्रकार की अड़चन एनएचएआई के सामने न खड़ी हो।
No comments so far.
Be first to leave comment below.