

खबरें कुशीनगर की
कुशीनगरजिले September 19, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
💐छितौनी बगहा रेल सह सड़क पुल पर सेल्फी लेते समय एक 18 वर्षीय लड़की नारायणी नदी में गिर गई यह देख वहां मौजूद स्ट्रीमर चालकों ने उसे बचा लिया और सालिमपुर पुलिस चौकी को सौंप दिया।
बताते चलें कि सौम्या पुत्री जितेंद्र जायसवाल उम्र 18 बर्ष खड्डा के समीप जखिनिया निवासी अपने भाई दीपू के साथ मदनपुर देवी स्थान गई थी वहां से लौटते समय छितौनी बगहा सड़क पुल पर सेल्फी लेने लगी सेल्फी के दौरान वह नदी में गिर गई यह देख वहां मौजूद स्ट्रीमर पर बैठे राजेंद्र ने उसे बचा लिया और उसे उसके भाइयों और अन्य वहनों के साथ सालिगपुर पुलिस चौकी के पर मौजूद सिपाहियों को सौंप दिया।
💐हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार जंगल निवासी एक 10 वर्षीय बच्चे की सर्प के डस लेने के कारण शनिवार की दोपहर उसकी मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है।
बताते चलें कि जितेंद्र पुत्र वासुदेव निषाद नौतार जंगल गांव से सटे बंदे के समीप खेल रहा था कि लगभग 11:00 बजे किसी विषैले सर्प ने उसे डस लिया यह देख उसके साथ के बच्चे उसे घर लाए तब तक उसकी मौत हो गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.