

अवैध बालू खनन में एसडीएम ने की कार्यवाही
कुशीनगरजिले September 19, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेडी जंगल में हो रही अवैध बालू खनन की शिकायत पर शनिवार की सुबह एसडीएम खड्डा अरविन्द्र कुमार ने अपने मताहतों कर साथ खनन स्थल पर पहुँच कर जांच उपरान्त दो व्यक्तियों को अवैध बालू खनन में संलिप्तता करार देते हुये नियमानुसार कार्यवाही हेतु एडीएम कुशीनगर को रिपोर्ट प्रेषित किया।
वताते चले कि अवैध बालू खनन की शिकायत पर एसडीएम खड्डा अरविन्द्र कुमार ,नायब तहसीलदार डा०रवि कुमार यादव व अन्य राजस्व कर्मियों के साथ ग्राम सभा भेडिजंगल पहुचें। जहां जांच उपरांत गाटा संख्या 1307/ 12.088 हेक्टेयर में वंशराज पुत्र हीरा द्वारा 20400 घनफीट व गाटा संख्या 1307/0.097 हेक्टर में भी 5760घनमीटर बन्धन पुत्र भुवर ने अवैध रुप से बालू खनन किया गया है। जिस पर एडीएम कुशीनगर व खनन अधिकारी कुशीनगर को रिपोर्ट भेज कर अग्रीम कार्यवाही की करने की बात कही।
इस सम्बन्ध में एस डी एम खड्डा अरविन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध बालू खनन की शिकायत पर स्थलीय निरिक्षण के बाद दो व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिये एडीएम कुशीनगर को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.