

किसी भी केन्द्र पर हो सकेगा आधार नामांकन व अपडेसन:जिलाधिकारी
अयोध्याजिलेराज्य September 18, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 18 सितम्बर / जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद का कोई भी व्यक्ति उचित व आवश्यक डाक्यूमेंट के साथ अपने आधार नामांकन या पूर्व बने आधार/कार्ड में अपडेसन अपने विवरण किसी भी केन्द्र पर जाकर करा सकते है।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि भारतीय डाक विभाग/डाकघरो में आधार नामांकन व पूर्व में बने आधार में अपडेसन की सुविधा प्रदान कर रहा है। प्रधान डाकघर सिविल लाइन, अयोध्या डाकघर, साहबगंज डाकघर, सिटी पोस्ट आफिस चैक, मोती नगर, मजऊद्दीनपुर, पूरा बाजार। सब पोस्ट आफिस बारून, टिकरी (बीकापुर), मिल्कीपुर, हरिंग्टनगंज, रूदौली, मीरमऊ (रूदौली), मवई, पटरंगा, बड़ागाॅव, दर्शननगर, गोसाईगंज, मया बाजार, कुचेरा, महबूबगंज।
जिलाधिकारी ने आगे बताया कि बैंक आफ बड़ौदा शाखा रूदौली, भारतीय स्टैट बैंक शाखा सिविल लाइन एवं शाखा अयोध्या, इंडियन ओवर सीज बैंक शाखा अलका टावर रिकाबगंज, बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक शाखा रौनाही एवं शाखा आर0बी0एन0 इण्टर कालेज गोसाईगंज, कैनरा बैंक शाखा नाका मुजफ्फरा (पहाड़गंज जगत हास्पिटल के सामने) एवं कैनरा बैंक शाखा सिविललाइन, बैंक आफ इंडिया शाखा रिकाबगंज, बैंक आफ इंडिया (ग्रामीण बैंक आफ आर्यवृत शाखा रूदौली), कारपोरेशन बैंक फैजाबाद, पंजाब नैशनल बैंक रूदौली, भारत संचार निगम लि0 बीएसएनएल आफिस रूदौली, स्कूल एजूकेशन एण्ड स्र्पोट्स शाखा बीआरसी तारून, शाखा बीआरसी पाराताजपुर (हरिग्टनगंज), शाखा बीआरसी सोहावल (अरकुना), शाखा मया (खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय), शाखा बीआरसी बीकापुर।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त सीएससी आधार केन्द्र रामनगर मिश्ररौली तथा दीक्षा कम्प्यूटर मेदनीपुर पोस्ट जगदीशपुर रसूलाबाद में भी आधार कार्ड नामंकन एवं अपडेसन कराया जा सकता है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियो से अपील की है कि इच्छुक व्यक्ति अपना आधार कार्ड बनवाने अथवा पूर्व में बने आधार कार्ड में कोई संसोधन करना हो तो वे अपने निकटतम किसी भी डाकघर बैंक आदि शाखाओ जिनका नाम ऊपर दिया गया है में जाकर अपना आधार संबंधी कार्य करा सकते है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.