

स्काउट मास्टर महेंद्र सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक की लहर
अयोध्याजिले September 18, 2020 Times Todays 0


अयोध्या। युवाओं के बीच में काफी लोकप्रिय रहे नगर के महेंद्र सिंह का आकस्मिक निधन बीती रात को हो गया।
स्वर्गीय महेंद्र सिंह स्काउट और गाइड परिवार से काफी समय से जुड़े रहे और इस समय जिला संगठन आयुक्त स्काउट के पद पर कार्यरत थे। स्काउट गाइड के अतिरिक्त यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की साकेत इकाई से आजीवन सदस्य और पूर्व प्रादेशिक काउंसिल मेंबर भी रहे । पत्रकारिता के क्षेत्र में भी इन्होंने फैजाबाद की आवाज व टाइम्स टूडेज ऑनलाइन न्यूज़ चैनल से जुड़कर अपनी सेवाएं दी।सामाजिक संस्था सपना से जुड़कर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लगातार प्रदान कर रहे थे । जिला- प्रदेश ही नहीं देश मेंं ख्याति प्राप्त स्काउट मास्टर के रूप मेंं पहचाने जाते थे । वह शहर के प्रतिष्ठित जे बी एकेडमी और गुरु नानक पब्लिक स्कूल में स्काउट अध्यापक के रूप में अपनी कला व कौशल का प्रदर्शन करते रहे। उनकेे द्वारा प्रशिक्षित कैडेट देश ही नहीं विदेशों में भी कैंपों में प्रतिभाग करते थे। उनकी कला कौशल का सभी लोहा मानते थे । अपने मृदु व्यवहार से हर स्तर के लोगों से उनका लगाव था आज जमथरा घाट पर श्री सिंह का अंतिम संस्कार नम आंखों से करके उन्हें विदा किया गया। अंतिम विदाई देने वालों में परिवार सदस्योंं के अतिरिक्त गुरु नानक स्कूल की प्रधानाचार्य गरिमा गौतम ,जिला स्काउट प्रमुख अनूप मेहरोत्रा ,शिव करण सिंह ,गौरव पाठक ,राजेश सिंह, संदीप पांडेय सहित जिलेेे के तमाम स्काउट गाइड विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। गुरु नानक स्कूल में शोक सभा के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। समाचार पत्र फैजाबाद की आवाज व टाइम टुडेेेेेेज ऑनलाइन न्यूज़ चैनल के कार्यालय में शोक सभा आहूत कर श्री सिंह की आत्मा की शांति प्रार्थना की गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.