

दुकानदार ने छीन लिए बदमाशों का तमंचा
जिलेबस्ती September 17, 2020 Times Todays News 0

एस एन दुबे
बस्ती
महराजगंज (बस्ती) छावनी थाना क्षेत्र के अमोलीपुर नहर पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार को लूटने का प्रयास किया। मगर दुकानदार की दिलेरी के चलते पासा उल्टा पड़ गया। उसने बदमाशों का तमंचा तक छीन लिया। हालात ऐसे हो गए कि उन्हें अपना तमंचा छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा।
छावनी थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव के रहने वाले
राम चरित्र विक्रमजोत बाजार में पान की दुकान चलाते हैं।बृहस्पतिवार की रात आठ बजे दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही राम चरित्र छावनी थाना क्षेत्र के अमोलीपुर नहर पुलिया के निकट सामने से एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो युवकों ने इशारा करके उसे रोका। तक वह कुछ समझ पाता, बाइक पर बैठे दूसरे बदमाश ने बाइक की चाभी निकाल ली और दुकानदार की कनपटी पर तमंचा सटा दिया।
तीनों युवक मिलकर जेब मे रखे पैसे हवाले करने को कहने लगे। राम चरित्र ने हिम्मत दिखाते हुए तमंचा हाथ में पकड़ लिया। बदमाशों और राम चरित्र के बीच काफी संघर्ष चला। इधर राम चरित्र गुहार लगाता रहा जिससे आस पास के ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों को आता देखकर बदमाश तमंचा छोड़कर भाग निकले। सूचना पर विक्रमजोत चौकी पुलिस और एसओ घटनास्थल पर पहुंचे। तमंचा कब्जे में लेकर पुलिस बदमाशों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश में जुट गई है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.