

खलवापट्टी में गिरी आकाशीय बिजली
कुशीनगरजिले September 17, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर जिले के तमकुही विकासखंड अंतर्गत ग्राम खलवा पट्टी में आज गुरूवार की सुबह 5:00 बजे मुन्ना कुशवाहा के छत के कॉर्नर पर आकाशीय बिजली गिरा। फिलहाल बिजली गिरने की वजह से किसी भी प्रकार की जान माल का खतरा नहीं हुआ है।
पीड़ित मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि ईश्वर की कृपा से आज हम लोग बाल-बाल बचे हैं ।आज सुबह पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल था लोगों के अंदर भय हो गया था कि कहीं कुदरत का कहर टूट ना पड़े आज सुबह से ही बिजली कड़कने की वजह से लोग घरों में कान बंद करके छिपे थे बिजली चमकना बंद होने के बाद लोगों से बिजली चमकने के बारे में पूछा तो सीधे-सीधे लोगों ने जवाब दिया कि आज तक अपने जीवन में पहली बार इस तरह का इतनी भयानक बिजली कड़कड़ाती देखे हैं लोगों ने बताया कि इसके पहले कभी भी इस तरह बिजली नहीं कड़की थी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.