

बिना लाइसेंस चलाए जा रहे 10 दुकानों का चालान
कुशीनगरजिले September 17, 2020 Times Todays News 0

डॉक्टर ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
अपर जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम व तहसीलदार ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ खड्डा क्षेत्र के खाने पीने की दुकानों की जांच किया । बिना लाइसेंस चलाए जा रहे 10 दुकानों का चालान किया गया है।
उक्त सम्वन्ध मे जानकारी एस डी एम खड्डा ने दी है।
वताते चले कि उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार व तहसीलदार डॉक्टर संजीव कुमार राय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार कनौजिया के साथ गुरुवार को खड्डा क्षेत्र के पनियहवा तिराहे पर खाने-पीने की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दुकानों में अधोमानक खाद्य सामग्री देख फटकार लगाई। एसडीएम ने दुकानों में साफ सफाई रखने, कूड़े का निस्तारण करने के लिए डस्टबिन रखने, शुद्ध मसाले व तेल आदि का प्रयोग करने की हिदायत दी। अधिकारियों ने खुले में मीट, मुर्गे व मछली न बेचने की भी हिदायत दी। एसडीएम ने खड्डा नगर पंचायत व गांवों में मीट, मुर्गा व मछली के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खुले में दुकान करते मिलने और बिना लाइसेंस पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार कनौजिया ने बताया कि छापेमारी के दौरान पनियहवा में अशोक जायसवाल, , गुड्डू यादव, रतन जायसवाल, नीरज, राजन, लोचन, अयोध्या सहित आधा दर्जन लोगों की दुकान को खाद्य सुरक्षा अधिनियम में चालान किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.