

बेरोजगार युवा अपने भविष्य के विषय मे चिंतित
कुशीनगरजिले September 17, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन /प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
आज बेरोजगारी के खिलाफ देशभर के युवाओ ने आवाज मुखर किया, जिसका समर्थन करते हुए कांग्रेस कमेटी फाजिलनगर के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने सब्जी मंडी में सब्जी की दुकान लगा कर सब्जी बेच बेरोजगारी के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने सब्जी बेचते हुए कहा कि आज पढ़ा लिखा युवा वर्ग सरकार की गलत नीतियों के चलते बेरोजगारी का दंश झेल रहा है आज प्रतीकत्मक सब्जी की दुकान लगा कर सरकार को आगाह करने का कार्य किया गया। जिलामहासचिव अशोक सिंह ने कहा कि आज बेरोजगार युवा अपने भविष्य के विषय मे चिंतित है वह अपनी आवाज मुखर कर रहा है जिसका समाज का हर वर्ग समर्थन कर रहा है निश्चित इसका प्रभाव दिखेगा सरकार यदि युवाओ को तबज्जू नही दिया तो इसका जवाब युवा जरूर देगा। इस दौरान युवा के विधान सभा अध्यक्ष पलटन यादव, सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष शाह आलम वारसी, युवा ब्लाक अध्यक्ष सन्दीप सिंह, शैफ पठान, मीडिया प्रभारी सुहैल सिद्दीकी, आफताब अहमद, शैलेश शर्मा, विकास मद्धेशिया, नदीम सरवर आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.