

एमo एo उत्तरार्द्ध ( अंग्रेजी) के छात्र- छात्राओं की मौखिक परीक्षा 27 को
अयोध्याजिलेराज्य September 17, 2020 Times Todays 0

साकेत महाविद्यालय एवं सम्बद्ध पांच अन्य महाविद्यालयों के एमo एo उत्तरार्द्ध ( अंग्रेजी) के छात्र- छात्राओं की मौखिकी परीक्षा आगामी दिनांक 27 सितंबर 2020 को साकेत महाविद्यालय केन्द्र पर प्रात: 9:00 से प्रारंभ होगी। यह जानकारी अंग्रेजी विभागाध्यक्ष एवं आन्तरिक परीक्षक डॉ असीम त्रिपाठी ने दी। पांच अन्य महाविद्यालयों की सूची में झुनझुनवाला महाविद्यालय, देशदीपक आदर्श महाविद्यालय, तेंदुआमाफी- बीकापुर, मां वैष्णो देवी महिला महाविद्यालय, देवराकोट, डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय, कुचेरा एवं महाराणा प्रताप महाविद्यालय, मझौली-बीकापुर शामिल हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.