

समाधान दिवस: फरियादियों की समस्याएं सुनी
अवर्गीकृत September 17, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
थाना प्रभारी मवई रामकिशन राना ने सैदपुर चौकी तथा बाबा बाजार पुलिस चौकी प्रांगण में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनी तथा उनका निराकरण किया।बताते चलें कि मवई थाना से सैदपुर की दूरी लगभग 30 किमी0 तथा बाबा बाजार चौकी की दूरी 20 किमी0 होने के चलते फरियादियों को मवई थाना पहुंचने में काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है।बहुत से लोग ऐसे है जो अधिक दूरी होने के चलते पीड़ित होने के बावजूद भी अपनी समस्या व दुख दर्द इतनी दूरी तय करके नहीं बया कर सकते हैं तथा मवई थाना पहुंच कर समस्याओ को थाना प्रभारी तक नही पहुंचा पाते थे।इस बात की जानकारी जब थाना प्रभारी राम किशन राना को हुई तो उन्होंने इसका समाधान भी निकाल लिया।थाना प्रभारी ने जनता की समस्याओं को देखते हुए प्रत्येक बुधवार को मध्यान्ह पूर्व सैदपुर चौकी तथा मध्यान्ह बाद बाबा बाजार पुलिस चौकी पर बैठकर फरियादियों की फरियाद को बखूबी सुनकर उनकी समस्याओं का यथासंभव निस्तारण किया । थाना प्रभारी राम किशन राना बाबा बाजार पहुंचे।बाबा बाजार पुलिस चौकी पहुंच कर एक- एक करके सभी फरियादियों की समस्याएं सुनी।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि सैदपुर में करीब दस लोगों की समस्याएं सुनी जबकि बाबा बाजार में एक दर्जन फरियादियों ने अपने समस्याएं बताई ।थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि थाना क्षेत्र का कोई भी पीड़ित व्यक्ति बगैर किसी बिचौलिये के मुझसे सीधे आकर मिलकर अपनी समस्या ( परेशानी) निर्भीक होकर बिना किसी संकोच के बता सकता है।पीड़ितों की हर सम्भव मदद की जायेगी।इस अवसर पर सैदपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार प्रजापति, बाबा बाजार चौकी प्रभारी राम औतार राम सहित पुलिस चौकी की पुलिस सेना मौजुद रही
No comments so far.
Be first to leave comment below.