

सरकारी मदिरा की दुकानों का किया निरीक्षण
अयोध्याजिलेराज्य September 17, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
नवागत चौकी प्रभारी बाबा बाजार राम अवतार राम ने पुलिस चौकी क्षेत्र के भ्रमण दौरान व अन्य आवश्यक जानकारियों के साथ साथ समस्त सरकारी मदिरा की दुकानों ,बैंकों के सामने एकत्र भीड़ का जायजा लिया और निरीक्षण के दोरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मानक के अनुसार प्रशासनिक निर्देशों के मुताबिक कार्य किए जाने हेतु मदिरा विक्रेताओं से कहा गया , चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने आज हमराही सिपाही शरद वीर सिंह सिपाही अलख राम वर्मा आदि के साथ चौकी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों प्रमुख स्थानों बाजारो का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए इन्होंने बाबा बाज़ार उमापुर भक्त नगर चौराहा पर संचालित देसी मदिरा की दुकानों तथा बाबा बाजार स्थित विदेशी मदिरा व बियर की दुकानों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रशासनिक निर्देशानुसार किए जाने हेतु सरकारी दुकान संचालकों/ विक्रेताओं से कहा गया
No comments so far.
Be first to leave comment below.