एनटीपीसी टांडा में  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन एनटीपीसी टांडा में  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
एनटीपीसी टांडा में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। उत्पादकता बढ़ाने तथा उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ काम करने के... एनटीपीसी टांडा में  विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

एनटीपीसी टांडा में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन धूमधाम से किया गया। उत्पादकता बढ़ाने तथा उच्च गुणवत्ता को बनाए रखने के साथ काम करने के लिए कार्यकर्ताओं एवं कारीगरों ने परियोजना स्थित फायर सर्विस स्टेशन में वास्तुकला और इन्जीनियरिंग के देवता भगवान श्री विश्वकर्मा की भव्य प्रतिमा की पूजा अर्चना की। 17 सितम्बर को आयोजित इस पूजा कार्यक्रम में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक, के.एस.राव, महाप्रबंधक (कमिश्निंग एवं टेस्टिंग) जयंत सेनशर्मा, महाप्रबंधक (परियोजना) जे.एस.अहलावत, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) डा0 उदयन तिवारी, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, के.औ.सु.ब. के उप कमाण्डेंट प्रदीप मोर, समस्त विभागाध्यक्षगण, समस्त कर्मचारी एवं निविदा कर्मचारियों ने बडे़ उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर के.औ.सु.ब. के अग्नि शमन स्टेशन में आए नए दमकल वाहन की पूजा की गई। पूजा के आयोजन में कोविड-19 हेतु जारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। इस अवसर सभीे लोगो ने भगवान विश्वकर्मा पूजा के प्रसाद को ग्रहण किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *