

दो अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं ने की आत्महत्या
जिलेबस्ती September 16, 2020 Times Todays News 0

एसएन दुबे
बस्ती
थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो महिलाओं ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मंगलवार रात करीब आठ बजे क्षेत्र के धवरपारा गांव में 45 वर्षीय कमलावती पत्नी राम सुरेश का शव फंदे से लटका पाया गया। पुलिस की पूछताछ में मृतका के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मंगलवार की रात लगभग 8:00 बजे अज्ञात कारणों से साड़ी का फंदा लगाकर लटक गई। जानकारी होते ही जिंदा होने की उम्मीद में उसे नीचे उतार कर सीएचसी सल्टौआ लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया मगर वहां ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के तरेता गांव की है। जहां की 18 वर्षीय शन्नो पुत्री अब्दुल कलाम ने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतका के चाचा अब्दुल अखलाक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष डीके सरोज ने बताया कि घटना में दोनों आत्महत्या का मामला है। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.