

लगातार चार ट्रांसफार्मर के जलने से परेशान सभासदों ने की विश्वकर्मा पूजा
कुशीनगरजिले September 16, 2020 Times Todays 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
सेवरही उपनगर के स्वर्ण नगर, शास्त्री नगर एवं जवाहर नगर वार्ड की विद्युत आपूर्ति पिछले एक पखवारे से हर दूसरे तीसरे दिन एक के बाद एक चार ट्रांसफार्मर के जलने से परेशान वार्ड वासियों की समस्या को देखते हुए वार्ड के सभासदों ने नये ट्रांसफार्मर का विश्वकर्मा पूजा कर आपूर्ति बहाल करायी गई। जिसे लेकर वार्ड वासियों ने राहत की सांस लेते हुए सभासदों एवं विद्युत विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत सेवरही के स्वर्ण नगर में लिटिल फ्लॉवर स्कूल के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से उपरोक्त वार्डो की आपूर्ति होती है। विद्युत विभाग के उदासीनता के चलते पिछले एक पखवारे से उमस भरी गर्मी के बीच एक के बाद एक ट्रांसफार्मर हर दूसरे तीसरे दिन ट्रांसफार्मर जल जाने से वार्डवासियों को तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। वार्ड वासियों ने विभाग पर लापरवाही बरतने व खराब ट्रांसफार्मर को लगाए जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी व्यक्त किया था। इस दौरान वार्ड वासियों की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए सभासद आशीष वर्मा व सभासद मनोज शर्मा ने विद्युत विभाग द्वारा लगवाए गए नए ट्रांसफार्मर का विधिवत विश्वकर्मा पूजन कर आपूर्ति बहाल कराया गया। इस दौरान मुख्य रूप से कपिल जायसवाल दीपक रौनियार, अजय पाण्डेय उर्फ चुन्नू पाण्डेय, काशी प्रसाद, अमरेंद्र मद्देशिया, संजय बरनवाल, सुखदेव रौनियार, रवि गुप्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.