

सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक की मौत
अयोध्याजिलेराज्य September 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ चौराहा पर हुये सड़क हादसे में अमर चंद पटेल इंटर कॉलेज के शिक्षक साहेब शरण वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए ले जाने के लिए पटरंगा थाना के हल्का सिपाही सुनील कुमार काफी देर तक सरकारी एंबुलेंस डायल 108 व 102 न0 पर फोन लगाते रहे लेकिन कोई भी एम्बुलेंस घटना स्थल तक नही पहुंची।मवई के एम्बुलेंस कर्मचारियों ने बताया कि बनीकोडर से एंबुलेंस बुला लीजिये और बनीकोडर वाले एंबुलेंस कर्मी बोले मवई से बुला लीजिये। परंतु इतनी बड़ी घटना की सूचना देने के बाद मौके पर एंबुलेंस कर्मी नहीं पहुंचे इसी बात को लेकर हल्का सिपाही व एम्बुलेंस के कर्मचारियों के बीच नोंक- झोंक भी हो गई।उधर घायल अध्यापक सड़क पर घायलावस्था में पड़े जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही थे । काफी देर बाद मौके पर पहुंचे संबंधित विद्यालय के प्रबंधक रुद्रप्रकाश वर्मा अपने निजी वाहन से घायल शिक्षक श्री वर्मा को अचेत अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गये।जहां उपचार शुरू होने से पूर्व ही घायल शिक्षक साहेब शरण वर्मा जिंदगी और मौत की जंग लड़ते लड़ते हार गए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.