

पेड़ से गिरकर हुई मौत के मामले में पिता-पुत्र पर मामला दर्ज
अयोध्याजिलेराज्य September 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
मवई थाना क्षेत्र के लोहटी सरैयां गांव में पांच माह पूर्व पेड़ से गिरकर युवक की हुई मौत के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने पिता पुत्र के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।मामले की विवेचना उपनिरीक्षक राम नरेश रावत को सौंपी गई है।थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी सैदपुर अंतर्गत ग्राम लोहटी सरैया निवासी सतगुरु प्रसाद व उसका पुत्र मोहित 23 मई को गांव के ही तुलसीराम को लकड़ी काटने के लिए बुला लाए, आरोप है युवक को बिजली के पोल पर चढ़ा दिया। इसी दौरान युवक पोल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों को बगैर बताए आरोपी घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर लेे गए जहां डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक की पत्नी अर्चना ने बताया कि केस दर्ज कराने के लिए कई बार थाने गयी।लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।इसके बाद मृतक कि पत्नी ने न्यायालय की शरण ली। 9 सितम्बर को मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम कोर्ट ने मवई पुलिस को दोनों आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.