

बिजली चोरी का दर्जन भर मामला पकड़ा
अयोध्याजिलेराज्य September 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ अधिशाषी अभियंता अयोध्या की अगुवाई में पावर कार्पोरेशन टीम ने मवई थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी की।पकड़े गए सभी उपभोक्ता बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी अवैध तरीके से केबिल जोड़कर चोरी से बिजली का उपभोग करते पाए गए।इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर 11लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी का केस दर्ज किया गया है।अधिशाषी अभियंता डीपी सिंह व उपखंड अधिकारी आरके सिंह की अगुवाई में टीम नेबाबा बाजार बिजली उपकेंद्र से संबंधित ग्राम चन्द्रामऊ,गनेशपुर, डलईमऊ,देवईत, आदि गांवों में छापेमारी की।बाबा बाजार उपकेंद्र के जेई श्रवण कुमार ने बताया कि मोहम्मद शहीद पुत्र जहीर, शहबान पुत्र अयूब निवासी चन्द्रामऊ रशीद पट्टी,खलील पुत्र हसन व उनका पौत्र रफी पुत्र जहीर निवासी चंद्रामऊ मंगा,हसमत पुत्र मुस्लिम निवासी चन्द्रामऊ बैरम,अमरजीत सिंह पुत्र राम प्रवेश सिंह,हरबहादुर पुत्र अलख सिंह, उदय भान सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह,राम विशाल पुत्र भवानी प्रसाद निवासी डलई मऊ,समरजीत पुत्र राम बक्स गनेशपुर,राजकुमार पुत्र लक्ष्मी, रक्षा राम पुत्र राम बक्स देवईत सहित 11लोग बिजली चोरी करते पाए गए। जिनके विरुद्ध विद्युत चोरी का अपराध मवई थाने में पंजीकृत कराया गया है टीम में समर यादव, शिवलाल लाइनमैन,संजय कुमार लाइनमैन,दिनेश,रिंकू सिंह आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।मवई के थाना प्रभारी राम किशन राना ने इसकी पुष्टि की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.