

मवई थाना क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी कराए जाने की मांग
अयोध्याजिलेराज्य September 16, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकास खण्ड मवई के व्यापारियों ने मवई चौराहे पर एक आवश्यक बैठक कर माह के प्रत्येक रविवार को साप्ताहिक बंदी घोषित करने की योजना बनाई है उक्त के संबंध में बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारों व्यापारियों ने आपस में विधिवत विचार विमर्श किया गया।इसके लिए व्यापारियों ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने के उद्देश्य से एक मांग पत्र तैयार कर सभी दुकानदारो से हस्ताक्षर माग पत्र पर करवाया है।मवई चौराहा के व्यापारी व दुकानदार अमित कसौंधन महेश प्रसाद मो0 इसरार नूर आलम बृजेश गुप्ता विशाल साहू आदि लोगों ने बताया कि जिस प्रकार सभी जगहों पर जिलाधिकारी ने साप्ताहिक प्रशासनिक बंदी की घोषणा की है।उसी प्रकार मवई ब्लॉक में भी रविवार के दिन बंदी की घोषणा की जाए ताकि सप्ताह में एक दिन मवई मुख्यालय सहित मवई थाना क्षेत्र की भी प्रमुख बाजारों में बंदी हो सके
No comments so far.
Be first to leave comment below.