

विधायक के प्रयास से सड़कों के निर्माण को स्वीकृति
अम्बेडकर नगरअवर्गीकृतजिले September 15, 2020 Times Todays News 0

राजेश तिवारी
अंबेडकरनगर
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी से टाण्डा विधायक संजूदेवी द्वारा प्रयास किये गए सड़को के निर्माण के निर्माण हेतु प्रदान की गई स्वीकृति दहियावर से गंजा 750 मीटर लागत 55 लाख 34 हजार व दहियावर से गोपालपुर 1किलोमीटर लागत 57 लाख 47 हजार रुपये से बन रहे सड़को का निरीक्षण टाण्डा विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव व बूथ अध्यछ अर्जुन राजभर के साथ किया ग्रामबासियों से भेंटकर उन्हें बधाई भी दिया जिसपर गांव वालों ने श्याम बाबू जी को बताया कि आज तक इस गांव के लोग जर्जर रास्तों पर चलने को मजबूर थे परंतु विधायक जी के प्रयास से जो काम हो रहा है वो हम सबके आवागमन को आसान करेगा
श्याम बाबू ने बताया पूर्व की सरकारों की अराजकता को समाप्त कर अपराध मुक्त,अन्याय मुक्त वातावरण स्थापना के उद्द्देष्य से बड़े माफियाओं के ऊपर सख्त कार्यवाही कर कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई अपराधों पर नकेल कस प्रदेश में कानून राज हुआ जिससे विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ
गरीबो का भी अपना घर हो बड़े पैमाने पर बिना भेदभाव के प्रधानमंत्री आवास देकर गरीब भी महंगे अस्पतालों में अपना इलाज करा सके इसके लिए आयुष्मान कार्ड की व्यवस्था कर उनके सपने को साकार किया भाजपा सरकार निरन्तर गरीबो के चेहरे पर मुस्कान लाने के काम कर रही है ताकि सबका साथ सबक विकास का नारा चरितार्थ हो सके।
No comments so far.
Be first to leave comment below.