

किसानो की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस
अयोध्याजिलेराज्य September 15, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ अयोध्या-रायबरेली फोरलेन हेतु अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के प्रभावित लोग लगातार कांग्रेस की ओर आशान्वित नजरों से देख कर कांग्रेसी नेताओं से मिलकर अपनी व्यथा सुना कर शासन द्वारा निर्धारित डीएम सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा मिलने की गुहार लगा रहे हैं। पिठला,बवा,कुमारगँज के व्यापारियों व किसानों ने भारी तादात में इकट्ठा होकर एनएच 330 ए फोरलेन हेतु अधिग्रहित की जाने वाली भूमि व मकान दुकान को लेकर अपनी पीड़ा जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव वह संघर्ष समिति के चेयरमैन पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय को सुनाया। उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने उनको विश्वास दिलाया कांग्रेस पार्टी आपके हक की लड़ाई लगातार लड़ रही और आपको आप की जमीनों का समुचित मुआवजा दिलाने के लिए जो भी संघर्ष होगा वह कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर सदन तक करेगी। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने इस को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए लगातार इस प्रकरण पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं और उन्होंने सभी पीड़ित जनों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी दिन-रात आपके इस हक की लड़ाई में आपके साथ खड़ी है इस अवसर पर हनुमान सेवक,निर्मला देवी,राम लखन अग्रहरि,बाबादीन कसौधन,हरीश चंद्र अग्रहरी,रामप्यारे यादव,मुख्तार अहमद,महेश कुमार अग्रहरी,मोहन प्रसाद अग्रहरी,विजय कुमार अग्रहरी,अशोक कुमार कसौधन,बजरंग,दयाराम,काशीराम बाबा,कन्हैयालाल,रमेशचंद्र,सुरेश कुमार,द्वारिका प्रसाद,देवमती,अनवर अली,विनोद कुमार,गिरजा शंकर,कन्हैयालाल,राजेश कुमार,गयाप्रसाद,हृदयाराम,ननकू,गुरु लाल,रोशनलाल,जगनारायण,प्रहलाद,गायत्री देवी,रोहित कुमार पांडे,आशीष,रामेश्वर,साहबदीन,बृजकिशोर,महेश,शुभम,मोहम्मद कासिम,शराफत अली,देवेंद्र तिवारी,रत्नेश सिंह आदि किसान और व्यापारी उपस्थित रहे। कांग्रेसी नेताओं में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विनोद यादव, वरि.नेता फूलचंद यादव,सोशल मीडिया मंडल कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र पाण्डेय,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजय तिवारी,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,तेजबली पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश शुक्ला,विजय कुमार उपाध्याय, महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.