

जमीन की कब्जेदारी को लेकर मारपीट
अयोध्याजिलेराज्य September 15, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ पटरंगा थाना अंतर्गत ककरहा मजरे सरैठा गांव में जमीन की कब्जेदारी को लेकर मारपीट हो गई।मारपीट में एक वृद्धा गभीर रूप से घायल हो गई।पुलिस ने लहूलुहान वृद्धा का मेडिकल परीक्षण कराकर चार लोगों के विरुद्ध मारपीट व गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर दो लोगों का चालान शांतिभंग की धारा में किया है।पीड़ित राममिलन पुत्र गिरिजा प्रसाद ने बताया कि उसके पुश्तैनी जमीन पर गांव के ही राम विलास,कमलेश पप्पू हर्षित आदि लोगों ने बांस गाड़कर जबरदस्ती कब्जा कर रहे थे।जिसका विरोध करने पर विपक्षी एक राय होकर पूरे परिवार पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।हमले में राम मिलन के परिवार की एक वृद्धा सहित चार लोगों को चोट आई है।थाना अध्यक्ष पटरंगा राम रतन शर्मा ने बताया पीड़ित राम मिलन की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध धारा 323,504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दो लोगों का चालान शांतिभंग में किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.