

हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया
अम्बेडकर नगरजिले September 15, 2020 Times Todays News 0

डॉ मनीराम वर्मा
अंबेडकर नगर
एनटीपीसी लिमिटेड, टाण्डा थर्मल पावर स्टेशन के कालोनी परिसर स्थित सरगम प्रेक्षागृह में हिन्दी दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी (अम्बेडकर नगर) राकेश कुमार मिश्र एवं परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के.एस.रॉव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समारोह में आगमन पर मुख्य अतिथि राकेश कुमार मिश्र का स्वागत मुख्य महाप्रबंधक, श्री के.एस. रॉव द्वारा बुके प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, श्री घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री पंकज कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी (टांडा) अभिषेक पाठक महाप्रबंधक (कमिश्निंग एवं टेस्टिंग) श्री जयंत सेनशर्मा, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) बी. सी. पोलाई, महाप्रबंधक (परियोजना) जे.एस अहलावत, महाप्रबंधक (चिकित्सा सेवाएं) उदयन तिवारी वरिष्ठ अधिकारी ने, कर्मचारीगण, गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं. विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकगण तथा कालोनी परिसर के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किए गए कार्यों पर आधारित एक अल्पावधि टेलीफिल्म प्रदर्शित की गई। इसके बाद कोविड-19 के अंतर्गत किए गए कार्यों पर निर्मित टेलीफिल्म “कोरोना डरोना हम आपके साथ है” प्रदर्शित की गई। तदुपरान्त हिंदी पखवाड़ा-2020 के तहत आयोजित विविध कार्यक्रमों का संक्षिप्त प्रदर्शन किया गया। एनटीपीसी-टांडा द्वारा किए गये इन कार्यों की प्रशासनिक अधिकारियों सहित सभी दर्शकों द्वारा भरपूर सराहना की गयी।
इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, अम्बेडकर नगर, राकेश कुमार मिश्र ने अपने जीवन में हिंदी भाषा के प्रयोग के अनुभवो को साझा किया। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी बोलने तथा हिंदी में कार्य करने पर गर्व का अनुभव करने की आवश्यकता है उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादा से ज्यादा भाषाएं सीखने पर हमारा जीवन ज्यादा सहज एवं सफल बन सकता है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रकाशित रचनाओं की चर्चा करते हुए कुछ भावपूर्ण रचनाओं को सुनाकर दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया।
एनटीपीसी-टांडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री रॉव ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान निर्माताओं ने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए हर दृष्टि से हिंदी भाषा को सर्वमान्य भाषा के रूप में उपयुक्त पाया। आजादी के उपरान्त संविधान सम्मत भाषा हिंदी को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर निरंतर विविध प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मा०सं०) एस०एन० पाणिग्राही ने हिंदी पखवाड़ा के दौरान परियोजना में हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किए गये कार्या की जानकारी साझा करते हुए सभी लोगों से अपना दैनंदिन कार्य हिंदी में किए जाने की अपील की।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान दिनांक 13 सितंबर को ऑनलाइन टीम्स के माध्यम से कवि सम्मेलन का आयोजन
किया गया। इसमें देश के प्रख्यात कवियों में शुमार राकेश सोनी, मुरली मनोहर श्रीवास्तव, गुरुदास मिश्रा, श्याम सुन्दर सिंह ‘सांवरे एवं शैलेन्द्र माथुर ने अलग-अलग विधाओं में काव्य पाठ किया, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में मुख्य अतिथि ने दिनांक 01 सितंबर से 14 सितंबर तक परियोजना में मनाये गये हिन्दी पखवाड़ा के दौरान छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित सुलेख, निबंध प्रतियोगिता, कर्मचारियों एवं केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के लिए निबंध, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन तथा हिंदी सामान्य ज्ञान एवं महिला वर्ग के
लिए हिंदी निबंध एवं हिंदी सामान्य ज्ञान एवं सभी वर्गों के लिए स्वरचित हिंदी कविता एवं कहानी लेखन की
प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजन में कोविड-19 हेतु जारी दिशा
निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) राजेश सोनी एवं संचालन मा०स० विभाग के कार्यालय सहायक सियासरन द्वारा किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.