

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर किया रक्तदान
अम्बेडकर नगरजिले September 14, 2020 Times Todays News 0


राजेश तिवारी
अम्बेडकर नगर प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्म दिन के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन्म दिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाये जाने की घोषणा/योजना के फलस्वरूप आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत ब्लड बैंक में सोमवार को सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने समाज हित में रक्त दान/प्लाज्मा दान किया।रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा रहे।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल द्वारा आयोजित और भाजपा जिलामंत्री दिलीप पटेल(देव) के संयोजन में रक्त/प्लाज्मा दान शिविर में उपस्थित युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा कि जनहित के कार्य में रक्तदान करना बहुत बड़ा दान है।दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान को रक्तदान द्वारा बचाया जा सकता है।उन्होंने रक्तदाता कार्यकर्ताओं का अपने और पार्टी की तरफ से प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि रक्त दान के लिए युवा मोर्चा के47 कार्यकर्ताओं ने पंजीकरण कराया था।लेकिन प्रयोग शाला की जाँच रिपोर्ट में विभिन्न कारणों से कई कार्यकर्ताओं को रक्त दान के अयोग्य घोषित कर दिये जाने से उनके रक्तदान का सपना अधूरा रह गया।समाचार प्रेषण तक रक्तदान जारी रहा।रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक के प्रभारी ए एम त्रिपाठी नें बताया कि अभी तक धर्मेन्द्र कुमार,सूरज कुमार, अनिल सोनी, विवेक मोदनवाल, अरविंद अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, कुलदीप वर्मा,तौसीफ रजा, विकास सिंह,विवेक कुमार,चंद्रेश निषाद,जितेन्द्र विश्वकर्मा,रवि राजभर, ओमप्रकाश सिंह,दिनेश गुप्त,भोला दुबे,सुधाकर मिश्र रक्त दान कर चुके हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.