

गौ सेवा करना पूण्य का कार्य : दिग्विजय किशोर शाही
कुशीनगरजिले September 14, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कुशीनगर
गो सेवा से बढ़कर कोई पुण्य का कार्य नहीं है। वर्तमान में गोवंश की दुर्दशा को देखते हुए हर हिन्दू का कर्तव्य बनता है कि वे गौशालाओं, गो चिकित्सालयों में आर्थिक सहयोग कर गो सेवकों की मदद करें ताकि गोवंश सरंक्षण को बढ़ावा मिले। उपरोक्त बातें नगर पंचायत सेवरही के श्रीकृष्ण गौशाला मेंगोरखनाथ मंदिर के महंत पूर्व सांसद गोरखपुर ब्रह्मलीन महंत अवैद्य नाथ महाराज के पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को गौ सेवा करते हुए विश्व हिन्दू महासंघ मण्डल अध्यक्ष दिग्विजय किशोर शाही ने कही। उन्होंने कहा कि राममंदिर आंदोलन के स्तम्भ हिन्दू समाज के लिए सदैव लड़ने वाले पूर्व सांसद ब्रह्मलीन महंत अवैद्य नाथ के पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इसी क्रम में हिंदू युवा नेता रमेश व्याहुत ने कहा कि पूर्व सांसद ब्रह्मलीन अवैद्य नाथ महाराज हिन्दू हितों की रक्षा के लिये सदैव अमर रहेंगे। श्री व्याहुत ने गो सेवकों से अपील किया कि वे यहां गौशाला में यथासंभव सहयोग कर पुण्य के भागी बनें। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता, नगर संयोजक जैकी वर्मा, बच्चा वर्मा, रमेश ब्याहुत, संदीप जायसवाल, संदीप सोनी, विश्वकर्मा शर्मा, संस्कार जायसवाल इत्यादि तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा गौसेवा किया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.