खबरें कुशीनगर की खबरें कुशीनगर की
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश #……..…दो दिन पूर्व जटहा बाजार थाना के नारायणी नदी में डूबे छह बच्चों को नदी से निकालकर चार बच्चों... खबरें कुशीनगर की

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश

#……..…दो दिन पूर्व जटहा बाजार थाना के नारायणी नदी में डूबे छह बच्चों को नदी से निकालकर चार बच्चों को बचाने वाले 21 तैराकियों को एस ओ जटहा बाजार संजय कुमार ने पुरस्कार देते हुये सम्मानित किया। जिसमें प्रबृद्धवर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।
एस ओ जटहा बाजार संजय कुमार ने कहा कि सुरक्षा व शान्ति देना पुलिस का कार्य पद्धति होती है। इस दौरान आप द्वारा जान की बाजी लगाकर 4 बच्चों को जान बचाने के लिये अथक प्रयास कर बड़ी मिशाल पेश की। जिसके लिये आप लोगों ने पिडित परिवार के साथ पुलिस का सहयोग कर जबाजी प्रस्तुत की। जिसके लिये आप पुरस्कृत के भागी है, और इस तरह की परिस्थितियों में सभी को अपना पूरा योगदान देना चाहिये। इस दौरान भाजपा नेता संजीव दिक्षित, विन्देश्वरी पाण्डेय , समाज सेवी मनोज विश्वकर्मा, देवेन्द्र पाण्डेय, राजीव यादव , रमेश यादव , रघुनाथ उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे।

#……….….ओवर हेड टैंक स्थापना के लिए हुआ भूमिपूजन

दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत दुमही में दो लाख लीटर क्षमता वाले व एक करोड़ तिरासी लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पानी की टंकी के स्थापना के निमित्त सोमवार को भूमि पूजन कर बकायदा बोरिंग का कार्य शुरु कर दिया गया। इससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है। बताते चलें दुमही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू गेंदा सिंह, रामबरन भगत व तप्पी लाल तथा 13 जनवरी 2020 को देश की सीमा पर शहीद हुए चंद्रभान चौरसिया का पैतृक गांव है। ग्राम पंचायत में राजस्व गांव बंगरा रामबक्स राय भी संबद्ध है। आजादी के 73 वर्ष बाद भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मय्यसर नहीं था। ग्रामीण लंबे अर्से से पानी टंकी स्थापना की मांग कर रहे थे। अंतत: शासन से ओवरहेड टैंक स्थापना की स्वीकृति मिली और धन अवमुक्त होने के बाद शहीद चंद्रभान चौरसिया के समाधिस्थल के बगल की जमीन पर बहुप्रतीक्षित कार्य का शुभारंभ हुआ। ठेकेदार धनन्जय तिवारी ने ग्रामीणों की मौजूदगी में विधान पूर्वक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर विधिवत बोरिंग कार्य का शुभारंभ कराया। जल निगम के जेई रीतेश यादव के हवाले से ग्राम प्रधान राम बिहारी राय ने बताया कि 1.83 करोड़ की लागत से 2 लाख लीटर पानी 16 किमी पाइप लाइन के सहारे दुमही व बंगरा रामबक्स राय राजस्व गांवों के 800 परिवारों तक पहुंचेगा। ओवरहेड टैंक की स्थापना गांव के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान उपस्थित जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र तिवारी, उमेश आर्य, दुर्गेश खरवार, दहारी चौहान , रूदल खरवार हरख यादव, प्रमोद शर्मा, मोहर कुशवाहा आदि ग्रामीणों ने हर्ष जताया।

#……..बीते दिनों ग्राम सभा कटाई भर पुरवा के टोला बेलवानिया नाले में 2 मुंसहर बच्चों की मौत से मर्माहत मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक व भाजपा नेता मनोज कुमार पांडे ने पीड़ित परिवार को जहां आर्थिक सहायता दिया वही एक नाव की व्यवस्था कर ग्रामीणों के आने जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया ।
वताते चले कि विगत 12 अगस्त को विकास खंड खड्डा के ग्राम कटाई भरपुरवा बेलवनिया नाले में परमा मुसहर के दो वेटीयों के डुबने से हुई मृत्यु के बाद माँ नारायणी सामाजिक कुम्भ के संयोजक व भाजपा नेता मनोज कुमार पान्डेय ने पिड़ित परिवार व बाढ़ प्रभावित लोगो की सुधि ली है। पिड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिया तथा कृषि कार्य करने के लिए निजी संसाधन से एक छोटी नाव तथा नाविक ग्रामीणों को सौंपा। मनोज कुमार पान्डेय ने कहा कि नदी पार किसानों की हजारों एकड़ खेती होने के बाद भी उस पार जाने के लिए नाव की सुविधा नही होने से निरंतर घटनाएँ होती रहती है जिसके कारण इसके पूर्व मे भी कई लोगो की डूबने से मृत्यु हुई है। ग्रामीणों के द्धारा इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा हो रही है।वहीं प्रशासन मौन है।
इस अवसर पर आनंद तिवारी, विरेन्दर पान्डेय, दुर्गेश गुप्ता, बंधन मुसहर, बुन्नीलाल मुसहर, सुभाष मुसहर ,अवधेश यादव,शंकर यादव, रामनगीना यादव,डेबा चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।

#………. सोमवार की दोपहर बारह बजे के आसपास पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड बनवाने के नाम पर मनमाने तरीके से रुपए लेकर तत्काल आधार कार्ड देने की बात को लेकर सुबह से लाइन में लगे लोगों ने जमंकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फाजिलनगर प्रधान संघ अध्यक्ष ने लोगों को समझाकर शांत कराया ।
नया आधार कार्ड बनाने व सुधार कराने के लिए बाजार के कालेज रोड पर स्थित पोस्ट आफिस को केंद्र बनाया गया है । इसके लिए प्रत्येक दिन सुबह से ही पोस्ट आफिस पर लोगों की लंबी लाइन लग जा रही रहा है सोमवार को सुबह से लोग आधार कार्ड बनवाने व सुधार के लिए लंबी लाइन लगाये थे कि उसी दौरान बगल के एक बैंक शाखा में बैक डयूटी मे तैनात एक सिपाही के सहयोग से कप्यूटर आपरेटर ने मनमानी रूपये लेकर बिना लाईन मे लगे लोगों का आधार बनने लगा। जिसको लेकर लोगो पहले विरोध जताया लेकिन उसके बाद भी लाइन से काम नही होते देख लोग हंगामा करने लगे । जमकर बवाल काटा।लोगों आरोप था कि आपरेटर व पोस्ट आफिस के बाबू एवं डयूटी पर तैनात सिपाही की मिली भगत से उन लोगो से आधार के लिए दो सौ से तीन सौ रूपये लिए जातेहै बिरोध करने पर उक्त सिपाही धक्का देकर बाहर निकाल देता है और जो लोग मनमाना पैसे दे रहे है उनका काम बिना लाइन में लगे हो रहा है । हंगामे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष पटहेरवा मृत्युंजय सिंह ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, पूर्व छात्र संघ महामंत्री तारकेश्वर सिंह आदि ने लोगों समझा बुझाकर शांत कराया । इसके बाद पुलिस के मौजूदगी में लाइन लगाकर ही आधार कार्ड का कार्य शुरू कराया गया ।
पोस्ट ऑफिस के बाबू गिरेंद्र सिंह ने बताया पैसे लेने की शिकायत सामने आने के बाद इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दिया गया है ।जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *