

सड़क से सदन तक लड़कर दिलाएंगे हक: अखिलेश यादव
अयोध्याजिलेराज्य September 14, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ कांग्रेस पार्टी द्वारा एनएच 330 ए के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों की आवाज उठा कर उन्हें भूमि अधिग्रहण कानून के तहत शासन द्वारा निर्धारित डीएम सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा दिलाए जाने की मांग किए जाने पर दिनों दिन प्रभावित लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व संघर्ष समिति के चेयरमैन/पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय से मिलकर अपनी व्यथा सुनाकर एवं निर्धारित मुआवजा ना मिलने पर भावविभोर हो रहे हैं। जिला प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया इस क्रम में कर्मडांडा,बरुन,चमनगंज,देवरिया,खिहारन ग्राम के भूमि अधिग्रहण से प्रभावित लोगों ने अपनी पीड़ा व उनके साथ हो रहे अन्याय को उपस्थित कांग्रेस जनों के बीच व्यक्त किया एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को संबोधित ज्ञापन संघर्ष समिति के चेयरमैन कमलासन पाण्डेय व जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपा जिसमें उन्होंने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दिलाने दिलाने की बात कही है कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी उन्हें उनका हक दिलाने तक उनकी लड़ाई लगातार लड़ रही है और जब तक शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा उन्हें नहीं मिलता हम सब चुप बैठने वाले नहीं। कांग्रेसी नेताओं ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उनकी पीड़ा को गंभीरता से लिया है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि वह सड़क से सदन तक उनकी लड़ाई लड़कर उन्हें उनका हक दिलाएंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से देवरिया प्रधान हरिओम कौशल खिहारान प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र यादव महेश कौशल संजय जयसवाल पिंटू मिश्रा शकील खां प्रधान निर्मल मिश्रा शिवम सुभाष ओझा सहित बड़ी संख्या में प्रभावित लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम अमरजीत रावत राकेश यादव गुड्डू आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.