देवा में हिंदी दिवस का आयोजन देवा में हिंदी दिवस का आयोजन
नीलेश विश्वकर्मा अयोध्या उसरू अमौना स्थित देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में 78वें हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ... देवा में हिंदी दिवस का आयोजन

नीलेश विश्वकर्मा

अयोध्या

उसरू अमौना स्थित देवा पब्लिक स्कूल व देवा इंटर कॉलेज में 78वें हिंदी दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधक सहदेव उपाध्याय ,उप प्रबंधक अजय उपाध्याय ,प्रधानाचार्या नमिता मिश्रा व प्रधानाचार्य समीर पाठक ने मां सरस्वती का माल्यार्पण, पूजन अर्चन व दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर शिक्षक विजय पांडे ने हिंदी के इतिहास, उद्देश्य व दिवस के रुप में मनाए जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जब तक हिंदी का उपयोग पूरी तरह नहीं किया जाएगा, हिंदी का विकास नहीं हो सकता। हिंदी के महत्व को देश हित में स्वीकारते हुए सन 1949 में प्रथम राजभाषा का दर्जा दिया गया जिसका तात्पर्य है -सरकार के काम काज की भाषा।अंग्रेजी को सह राज भाषा का दर्जा दिया गया।नई शिक्षा नीति में व मातृ भाषा के प्रचार-प्रसार में हिंदी व्यापक पैमाने पर जनमानस की भाषा बने और विश्व पटल पर अमिट छाप छोड़े इसके लिए शासन 5वीं कक्षा तक की शिक्षा मातृभाषा मे देंने हेतु प्रयत्नशील है। हिंदी , उत्तर प्रदेश सहित 10 राज्यों की मातृभाषा है ।हिन्दुस्तान में रहकर हिंदी की महत्ता को नकारा नहीं जा सकता ।इस अवसर पर को ऑर्डिनेटर पूर्णिमा पांडेय सहित शिक्षक भी उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *