

वाहन की टक्कर से बिहार के युवक की मौत
अयोध्याजिलेराज्य September 14, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत गनौली के समीप नेशनल हाइवे पर रोड क्रॉस कर रहे बिहार प्रांत के एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी मवई में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक सतेंद्र राम पुत्र राम अवध राम(30) निवासी बिहार आजम कोल डिपो गनौली मे मजदूरी करता था। देर शाम को दवा लेने जा रहा था।तभी हाइवे पर अज्ञात वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दिया।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।टक्कर की आवाज सुनकर युवक के साथी घटनास्थल पर पहुँच गए।ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दिया।सूचना पर पहुँची हाइवे पुलिस ने घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया जंहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।उप निरीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.